Friday, April 25, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़दुर्गाष्टमी पर शोभा यात्रा में उमड़े श्रध्दालु

दुर्गाष्टमी पर शोभा यात्रा में उमड़े श्रध्दालु









दुर्गाष्टमी पर शोभा यात्रा में उमड़े श्रध्दालु
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बुलंदशहर रोड स्थित श्री मां मंशा देवी मंदिर में दुर्गा अष्टमी को मां मंशा देवी की पंखा शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गयी ।इस दौरान मंदिर प्रांगण को फूल बंगला वह रंग – बिरंगी लाइटों से सजाया गया। पंखा शोभा यात्रा के आगे गणपति की झांकी व शोभा यात्रा में महाकाली रोद्ररूप देखकर बच्चे व महिलाएं खुश नजर आए। खाटू श्याम की झांकी ने श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। चार धाम की झांकी आकर्षण केन्द्र बनी लही।अयोध्या धाम की झांकी लोग का मनमोह रही थी। उज्जैन की महाकाल की झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बांके बिहारी की झांकी भी थी। शोभा यात्रा में माता रानी का डोला सुंदर एवं भव्य तरीके से सजाया गया जिसे श्रद्धालु नंगे पांव खींच रहे थे और माता रानी के जयकारों के साथ शहर का माहौल भक्तिमय हो गया। पंखा शोभा यात्रा कोठी गेट , कसेरठ बजार ,बाजार बजाजा , बड़ी मंडी , पाटिया मंडी , सराफा बाजार , पुराना बाजार , पीरबाउद्धीन , बुलंदशहर रोड होता हुआ मनसा देवी मंदिर पर पहुंचा इसके पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी को पंखा चढ़ाया गया। शोभा यात्रा में शिवकुमार मित्तल , महेश तोमर , अनुज मित्तल , ब्रिजेंद्र कंसल , खैलेंद्र सैनी , पुनीत गोयल , भारत कृपाल , कालीचरण सैनी , लाल राज किशोर , अतुल मित्तल , सुरेश चंद्र गुप्ता , अजय गर्ग , यादराम सैनी , हनी सैनी , मोनू , सोनू सैनी , राम भुवन , दीपांशु मित्तल , चीनू जिंदल , गोपाल वर्मा , अनंत गोस्वामी आदि का सहयोग रहा ।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!