हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रों की दुर्गाअष्टमी पर बुधवार की सुबह हापुड़ में मां काली की शोभायात्रा निकाली गई। मां काली की शोभा यात्रा जिस भी गली-मौहल्ले से गुजरी श्रद्धालुओं ने आदर और श्रद्धा के साhttps://youtu.be/oudI_AKTp-Mथ पूजन किया और चरण स्पर्श कर मां काली का आशीर्वाद लिया। मां काली के स्वरुपों ने करतबों का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। मां काली की शोभा यात्रा का आयोजन मां चंडी पालकी सेवा समिति ने किया।
Property Mela: खरीदें प्लॉट व फ्लैट, कॉल करें 9540030099
