अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर कमाया पुण्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सावन मास की अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगा तट पर डूबकी लगा कर पुण्य कमाया। जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट की परिधि में 400-500 किमी दूरी से लाखों श्रद्धालु सावन अधिक मास की अमावस्या के दिन बुधवार को भोर में स्नान कर लौटना शुरु कर दिया। ऐसी मान्यता है कि सावन मास की अमावस्या को गंगा स्नान कर गरीबों को भोजन कराने तथा दान आदि करने से पुण्य का लाभ मिलता है। इसी मान्यता के चलते ही सावन अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान हेतु बृजघाट पहुंचे।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT