हापुड़ के श्री हर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर श्रध्दालुओं ने जमकर नृत्य किया

0
115








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के श्रीहर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर का 51वां वार्षिकोत्सव रविवार को श्री श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज जी के अध्यक्षता में बड़े धूमधाम व आदर के साथ भजन संध्या भंडारे के साथ संपन्न हुआ। दिल्ली के भजन गायक राकेश गुलाटी व हापुड़ की संकीर्तन मंडली ने गुरु भक्ति के भजन सुनाकर सबको खूब नचाया। मिशन के प्रचारक प्रवीण सेठी राजन मेरठ से रितिका ने संकीर्तन करके सबको खूब नचाया।और पूरा भवन गुरु भक्ति में मगनमय हो गया ।उसके उपरांत गुरु गाथा के पाठ का भोग डाला गया व सुंदरकांड का पाठ किया गया। संतो ने प्रवचन करके सब को निहाल कर दिया।उसके उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया गया।मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। प्रवीण सेठी ने हम हाथ उठा कर कहते हैं हम हो गए सतगुरु प्यारे के जिसको गुरु से प्यार वह जरूर नाचेगा जैसे भजन गाकर सबको पूरे पंडाल को गुरु भक्ति में निहाल कर दिया। श्री हर मिलाप् महिला मंडल द्वारा गुरु गाथा का पाठ का भोग डाला गया। हर मिलाप मिशन के प्रचारक प्रवीण सेठी ने बताया श्री हर मिलाप मिशन का 51 वां वार्षिक उत्सव श्री श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज जी के अध्यक्षता में 30 मार्च से 31मार्च तक बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें बुलंदशहर सियाना खुर्जा दिल्ली अंबाला पानीपत करनाल अलवर राजस्थान हरियाणा उत्तराखंड मेरठ के गुरु भाइयों ने पहुंचकर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधान चरणजीत मुटरेजा प्रवीण सेठी नीरज पीयूष प्रदीप मुटरेजा किशोरी सेठी सुमित सेठी , राजीव सेठी प्रीतम सेठी पुनीत अरोड़ा जगदीश माकन सुनीता भगत उषा मुटनेजा ओमप्रकाश अरोड़ा तृषा सेठी कंचन राकेश कालरा जगदीश माकन भारत मुटरेजा समेत सैकड़ों गुरु प्रेमियों ने गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457