VIDEO: गणपति बप्पा के आगमन पर झूमे भक्त

0
18
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गणेश उत्सव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार को भगवान गणेश की करीब आठ फीट ऊंची प्रतिमा का भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया और भगवान गणपति की स्थापना की। गणेश उत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी तिथि तक चलता है। 10 दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। गणेश उत्सव के दौरान गणपति बप्पा की स्थापना के लिए भक्तों ने श्रद्धा भाव के साथ उनका स्वागत किया। उनके आगमन पर भक्त भजनों पर झूमे और विघ्नहर्ता से विघ्न व बाधाएं दूर करने की प्रार्थना की। हापुड़ की कोठी गेट, अतरपुरा से होते हुए भक्त गढ़ रोड पर स्थित शक्ति नगर पहुंचे जहां मंदिर वाली गली में गणपति बप्पा की स्थापना की। इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here