हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के गांव असौड़ा-दौमी मार्ग पर स्थित चौधरी इन्द्रसेन महाराज की समाधि पर गुरुवार को पूजा-अर्चना, हवन तथा भंडारे का आयोजन किए गया। इस आयोजन में ग्रामीणों व भाजपा नेताओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ईहापुड़ न्यूज़ सभी ने हवन में आहुतियां डाल कर विश्व कल्याण, सुख-समृद्धि की कामना की।
जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर, भाजपा नेता अवनीश त्यागी तथा ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण कर अपनी अटूट आस्था का परिचय। समाधि स्थल पर लगे मेले में बच्चों ने खूब चाट पकौड़ी खाई।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
