जलस्तर घटने से श्रद्धालु नाराज, सूखे में आई जेट्टी बेरीकेडिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा का जलस्तर बेहद कम हो गया है जिसके चलते करोड़ों रुपए की लागत से लगाई गई बेरीकेडिंग भी अब नीचे बैठ गई है। ऐसे में लोग गहरे जल में जाकर डुबकी लगाने को मजबूर हैं जिससे हादसे की संभावना भी बनी रहती है।
पिछले डेढ़ महीने में दूसरी बार जेट्टी बैरिकेडिंग सूखे में आ गई है जिससे भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलस्तर कम होने के कारण पहले भी क्षेत्रवासियों व पुरोहितों ने ज्ञापन सोपा था। अब एक बार फिर जलस्तर घटना से करोड़ों रुपए की लागत से लगाई गई जेट्टी बेरीकेडिंग एक बार फिर से सूखे में आ गई है। श्रद्धालु मजबूरन गहराई में जाकर डुबकी लगा रहे हैं जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

