सिखेड़ा में विकास कार्यों की जांच हुई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव सिंभावली के सिखेड़ा में बुधवार को ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए टीम पहुंची। जांच के दौरान तीन सड़कों की खुदाई भी कराई गई। इसके बाद जांच की गई। गांव निवासी प्रसन्न त्यागी, मूलचंद त्यागी आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिखा था। उन्होंने ग्राम पंचायत में कराए के विकास कार्य में अनियमितता व धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। इसके पश्चात लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अंशुल गौरव, जेई जितेंद्र बंसल के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच का निर्देश दिया गया जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने गांव पहुंचकर विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर




























