
28.52 लाख से दो गांवों में होंगे विकास कार्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना के दो गांवों में नाली व सड़कों का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। 28.52 लाख रुपए से निर्माण होगा जिससे सैकड़ो ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। 14 नवंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विभाग द्वारा 8.55 लाख से गांव गालंद परसौन में अरुण तोमर की मार्किट से मारगपुर मोड़ तक दोनों तरफ सड़क और खड़ंजा, 8.98 लाख से गांव गालंद परसौन में मुख्य मार्ग से आसिफ के प्लांट तक सड़क के दोनों तरफ खड़ंजा, 3.99 लाख से गांव समाना में नरेंद्र के घर से बिजेंद्र के घर तक सीसी रोड व नाली निर्माण और सात लाख से गांव समाना में सरमन के घर से लखपत के घर तक सीसी रोड और नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में




























