हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गढ़-गँगा धाम में श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर भक्ति-ज्ञान-वैराग्य का विस्तृत वर्णन किया गया। तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में कथावाचक श्री विनीत महाराज जी के द्वारा उपस्थित भक्तों को समझाया गया कि भागवत के अनुसार भगवान की भक्ति करने से आपको ज्ञान प्राप्त होता है और ज्ञान से वैराग्य की उत्पत्ति होती है. इसलिए भक्ति मात्र से प्राणी बंधन रूपी संसार को त्यागकर मुक्त होने के अनन्तर मोक्ष प्राप्त कर भगवान में लीन हो जाता है. अतः समस्त भक्तगण ईश्वर की भक्ति में लीन होकर ज्ञान-वैराग्य के द्वारा भगवान को पाने की चेष्टा करें।
श्रीमद्भागवत में पधारें हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री हिंदुत्ववादी नेता नागेंद्र तोमर, गढ़मुक्तेश्वर के लोकप्रिय विधायक हरेंद्र तेवतिया, जिला मंत्री, भाजपा, हापुड़-गढ़ नगर अध्यक्ष अंकुर त्यागी और भाजपा नेता दिनेश गर्ग ने आचार्य विनीत महाराज का मालार्पण कर स्वागत किया।
आयोजन समिति प्रमुख अशोक शर्मा-राहुल(रिंकु) शुक्ल-टिंकु शर्मा-रोहित मल्होत्रा व शोभित ठाकुर के द्वारा उपस्थित सभी अतिथिगणों को राधा-नाम रूपी पटका पहनाकर व भगवान का चित्र भेंटकर सम्मान किया गया। इस शुभ अवसर पर गढ़-गँगा के समस्त भक्तगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।