डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स की गाड़ी सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की मेरठ-हापुड़ हाईवे पर धनौरा कट के पास हुए सड़क हादसे में डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स सिद्धार्थ कुमार की गाड़ी की ट्रक से भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर एसडीएम सदर हापुड़ अंकित वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
यह मामला बुधवार की सुबह का है जब सड़कों पर जबरदस्त कोहरा छाया हुआ था। विजिबिलिटी काफी ज्यादा प्रभावित थी। तभी डिप्टी कमिश्नर की गाड़ी जैसे ही धनौरा कट के पास पहुंची तो अचानक ट्रक से गाड़ी की भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई जिसके पश्चात सभी लोग आगे के लिए रवाना हो गए।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545