हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की धौलाना विधानसभा सीट समेत तीनों पर 10 फरवरी को मतदान होना है। भाजपा धौलाना में कमल खिलाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। कुछ दिनों पहले धौलाना सीट पर सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया था। अब प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को जनपद हापुड़ पहुंचे और जनता से कहा कि भाजपा सुरक्षा कवच है। 2017 में धौलाना में हुई भाजपा की हार का बदला लेना हैं। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य को भगवान हनुमान की भी याद आ गई। साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या जनपद की हैंडलूम नगरी पिलखुना पहुंचे थे जहां भाजपा से धौलाना विधानसभा प्रत्याशी धर्मेश तोमर के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की। कार्यक्रम में पहुँचे डिप्टी सीएम का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी भाजपा प्रत्याशी धर्मेश तोमर के पक्ष में वोट करने की अपील की । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, धौलाना से भाजपा प्रत्याशी धर्मेश तोमर समेत विभिन्न कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 20% तक छूट, 8791513811























