हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एचपीडीए में अमीन के पद पर तैनात कैलाश चंद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरु हो गई है। एचपीडीए ने इस संबंध एक रिपोर्ट बनाकर गाजियाबाद में संबंधित विभाग को भेज दी है। अब जल्द ही अमीन कैलाश के खिलाफ कार्रवाई होने के संकेत मिले हैं। आपको बता दें कि कैलाश चंद की दो वाडियो कुछ महीनों पहले वायरल हुई थी। इस वीडियो में कैलाश किसानों से मोटी रिश्वत मांगता नजर आ रहा था। मामला सुर्खियों में आने के बाद एचपीडीए ने इसकी जांच शुरु की।
प्राप्त जानकारी के अनसार कैलाश चंद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरु हो गई है। एचपीडीए ने इस संबंध में एक रिपोर्ट बनाकर गाजियाबाद में संबंधित विभाग को भेजी है। पता चला है कि कैलाश एचपीडीए के अधीन नहीं बल्कि गाजियाबाद में स्थित एक अन्य विभाग के अधीन कार्य करता है जिसे रिपोर्ट भेज दी गई है।
OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041
