हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के 20 मोहल्ले में डेंगू के लार्वा को खोजने का अभियान चलाया। 17 घरों के अंदर कूलर आदि में लारवा मिला जिन्हें स्वास्थ्य विभाग टीम ने नोटिस जारी किया है। वहीं डेंगू के लार्वा को नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही डेंगू, मलेरिया के 30 संदिग्धों के नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं।
जनपद हापुड़ में अभी तक डेंगू के 11 मामले सामने आए हैं। बरसात के बाद से डेंगू का खतरा अधिक बढ़ गया है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शक्तिनगर, साकेत, श्रीनगर, राधापुरी, पन्ना पुरी, रघुवीरगंज, शिवपुरी, त्यागी नगर समेत मोहल्ले में सर्वे किया जहां 17 घरों में डेंगू का लार्वा मिला। ऐसे में सभी का नोटिस जारी कर दिया गया है।