204 घरों में डेंगू का लार्वा कराया नष्ट

0
62
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। चार और संदिग्धों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक कुल 44 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव मिल चुका है जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही हैं। संदिग्धों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। बुखार के साथ-साथ प्लेटलेट्स गिरने की शिकायतें भी मरीजों में आ रही हैं।
जनपद हापुड़ में अब तक 44 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव मिल चुका है। बुधवार को चार नए मरीज डेंगू के मिले हैं जबकि 42 से अधिक संदिग्ध मरीजों के सैंपल एलाइजा टेस्ट के लिए सरकारी लैब भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार डेंगू के लार्वा को खोज कर उन्हें नष्ट कर रहा है। बुधवार को 204 घरों में डेंगू का लार्वा मिला जिसे नष्ट किया गया।

हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS: 6396676540