Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड़ में डेंगू के पैर बढ़े

हापुड़ में डेंगू के पैर बढ़े










हापुड़ में डेंगू के पैर बढ़े

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू अपने पैर पसारता ही जा रहा है। दो और डेंगू के मरीज मिलने से यह संख्या 7 हो गई। डेंगू के मरीज स्वस्थ्य भी हो गए है। पूरे जनपद में चिकित्सा विभाग ने डेंगू का लार्वा नष्ट करने का अभियान चला रखा है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि लोग सफाई रखें और स्वच्छता पर ध्यान दें। कूलर आदि में पानी न भरें। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए जिले के 9 अस्पतालों में डेंगू वार्ड तैयार किए गए हैं। 9 अस्पतालों में डेंगू के 50 बेड फिलहाल रिवर्ज किए गए हैं।

संवेदनशील इलाकेः

जनपद हापुड़ में गिरपुर तुमरैल, बदनौली, दस्तोई, जोगीपुरा, गोयना, अनवरपुर, शेखपुर, लुखलाड़ा, मतनावली, सबली, बडौदा हिन्दुवान, बड्डा, टोडरपुर, हरोड़ा मोड, हिम्मतपुर, वैट, पीरनगर, बक्सर, अटूटा, राजपुर, धनपुरा, मुक्तेश्वरा, सिवाया, गालंद, हसनपुर गांव शामिल हैं। इसके अलावा हापुड़ शहर के मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी, फूलगढ़ी, लज्जापुरी, न्यू आर्यनगर, आदर्शनगर, आवास विकास मेरठ रोड, जवाहर गंज, बाबूगढ़ छावनी, गांधी विहार शामिल हैं।

सी.एम.ओ. हापुड़ डा. सुनील त्यागी ने कहा है कि डेंगू के जो पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उनमें अधिकांश उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। रोकथाम के लिए गांव शहर के इलाकों में लार्वा नष्ट किया जा रहा है। मच्छर जनित बीमारियों से रोकथाम के लिए घरों के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें।

सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!