जल भराव से परेशान लोगों का प्रदर्शन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड की ग्रीन वैली कालोनी के बाहर मुख्य मार्ग पर गंदे पानी की समुचित व्यवस्था न होने से लोगो मे रोष व्याप्त है।नारिकों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया।गंदे पानी के जमाव होने से ग्रीन वैली के निवासियों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है और आने-जाने में असुविधा हो रही है और वाहन चालक व बच्चे गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।भीषण गर्मी में गंदे पानी में मक्खी मच्छर पनप रहे है जो संक्रामक रोगों को न्यौता दे रहे है।गंदे पानी के एकत्र होने के विरोध में शुक्रवार को
नागरिको ने प्रदर्शन कर नारे बाजी की वे गंदे पानी की निकासी की मांग कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पानी मे ही हाई टेंशन बिजली का खंबा भी खडा है।जिससे दुर्घटना का डर बना हुआ है।
इस दौरान राजेश शर्मा, मनोज गोयल, राजकमल,मनोज कुमार, पवन सिवाल, रोहतास शर्मा, केशव शर्मा, शालीन शर्मा, संजीव, मनोज, रविन्द्र जीत त्यागी सहित अन्य कालोनीवासी रहे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
