
रामलीला मैदान से पैठ हटाने की मांग
हापुड़, सीमन / संजय कश्यप(ehapurnews.com): बहुजन समाज पार्टी के सभासद पति अशोक कुमार की अगुवाई में नागरिकों ने सोमवार को उप जिला अधिकारी कार्यालय में एक पत्र देकर हापुड़ के रामलीला मैदान में लगने वाली साप्ताहिक बाजार (पैठ) को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में कहा है की रामलीला मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से हर वक्त यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। दूसरे मैदान से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। अस्माक एंबुलेंस को निकालने की जरूरत पड़ जाए तो वह नहीं निकल पाएगी।
रामलीला मैदान से होकर लज्जापुरी, गणेशपुरा तथा हर्ष विहार व चमरी और मोदीनगर रोड से लोगों का आना जाना बना रहता है जिसमें पैठ के कारण अक्सर व्यवधान पैदा होता है उन्होंने पैठ का अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020
























