गढ़ गंगा मेला में पशु मेला लगाने की मांग

0
901









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : प्रजापति समाज कल्याण युवा समिति हापुड ने गढ़ गंगा मेले में पशु पै लगाने की मांग की है।मांग के समर्थन में समिति ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है।पत्र में कहा है कि गंगा पशु मेला (घोड़ा, गधा, खच्चर मेला) बहुत ही प्रचलित मेला है जो हर वर्ष बड़े ही विशाल स्तर पर लगता है जिसमें दूर-दूर से लाखों की संख्या में व्यापारी व श्रद्धालु आते हैं लेकिन इस वर्ष गाय व भैंस मे लम्पी बीमारी होने के कारण जिला प्रशासन ने सिर्फ पशु मेला (घोड़ा, गधा, खच्चर मेला) न लगाने का निर्णय लिया है जो कि व्यापारियों व श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही नुकसानदायक है जबकि पशुओं में लम्पी बीमारी सिर्फ गाय या भैंस में पाई गई है घोड़ा, गधा, खच्चर में इस प्रकार की कोई बीमारी नहीं पाई गई है। इस वर्ष गढ़ गंगा पशु मेले से पहले अन्य जिलों में भी मेला लगाया जाता है जिसमें मवाना पशु मेला बहुत ही विशाल स्तर पर लगा हुआ है। घोड़ा, गधा, खच्चर मेला न लगने से पशु व्यापारियों को तांगा चलाने भट्टों पर कार्य करने, पशु से मजदूरी करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि व्यापारी लोग पूरे वर्ष पशुओं को बाढ़ गंगा पशु मेले में अपने पशुओं को बेचने के लिए पालते हैं अगर इस वर्ष में लगा व्यापारियों व पशुओं के माध्यम से अपना रोजगार करने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
भगवान सिंह प्रजापति, अतरसिंह प्रजापति, नरेश प्रजापति, लालवीर प्रजापति, श्रीराम प्रजापति, अमरसिंह प्रजापति, जॉनी प्रजापति, बिल्लू प्रजापति, सतपाल प्रजापति, श्रीएम प्रजापति, आदि उपस्थित रहे।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here