एचपीडीए चौराहे का नाम भगवान परशुराम चौराहा रखने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण दफ्तर के निकट दिल्ली रोड पर प्रस्तावित गोल चक्कर का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखने की मांग की है।
गांव सबली की प्रधान मंजू देवी, श्याम नगर के प्रधान राहुल कुमार व अच्छेजा के प्रधान अनीता त्यागी तथा भूतपूर्व प्रधान जयभगवान शर्मा पिंटू आदि ने बुधवार को प्राधिकरण के अफसरों को मांग के समर्थन में एक ज्ञापन दिया और मांग की कि प्राधिकरण के गोल चक्कर का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखा जाए और भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित की जाए।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में