जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

0
147






जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनपद हापुड़ की अगुवाई में रविवार को हापुड़ में आयोजित अधिवेशन में वक्ताओं ने एक मत से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की और कहा कि देश में बढ़ती हुई संख्या ही देश की समस्याओं की जड़ है और समस्याओं पर जनसंख्या नियंत्रण से ही काबू पाया जा सकता है। अधिवेशन में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग का समर्थन किया। इस अधिवेशन में प्रदेश के 38 जनपदों से संख्या के जिला अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि जनसंख्या कानून के समर्थन में देशभर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है और आगामी 29 अप्रैल को 30000000 लोगों के हस्ताक्षर से युक्त कानून के समर्थन में एक पत्र देश के प्रधानमंत्री को दिल्ली में सौंपा जाएगा। कानून के संबंध में ठोस आश्वासन न मिलने पर धरना दिया जाएगा। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अधिवेशन में पधारे सभी महानुभावों का पटका पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here