
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): बार एसोसिएशन तहसील धौलाना पंजीकृत के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार को एक ज्ञापन एसडीएम धौलाना को सौपा और धौलाना तहसील के अधिवक्ता मोहम्मद परवेज़ पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान पदाधिकारी ने कहा कि 28 नवंबर की शाम करीब 5:00 बजे परवेज़ एडवोकेट चेंबर पर बैठे हुए थे। तभी एक दर्जन दबंगों ने चैंबर में घुसकर उनके साथ मार पिटाई की, गली ग्लोज किया और हमला किया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि गंभीर चोट होने के बावजूद भी आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। न्याय न मिलने पर अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166
























