
कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों के पुन: संचालन की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और बंद ट्रेनों के पुन: संचालन का अनुरोध किया। कोरोना काल में बंद ट्रेनों के संचालन की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान कुछ ट्रेनों को बंद किया गया था जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में उन्होंने रेल मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।
सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री को बताया कि दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 54055 व मेरठ से खुर्जा जाने वाली 54403 पैसेंजर ट्रेन कोरोना काल में बंद की गई थी जिसका संचालन अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इस ट्रेन से दैनिक यात्री, छात्र, व्यापारी आदि यात्रा करते थे जिन्हें परेशानी हो रही है। ऐसे में पुन: ट्रेन का संचालन किया जाए। बताते चले कि इस मामले में हापुड़ के व्यापारी दिनेश गुप्ता वाले ने भी सांसद अरुण गोविल को ज्ञापन सौंप कर बंद हुई ट्रेनों के संचालन की मांग उठाई थी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264




























