हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गंगा पूठ बूढ़ी गंगा में जलीय जीव मछलियां मृत अवस्था में मिली थी। ऐसे में नमामि गंगे गंगा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन गंगा विचार मंच के प्रतिनिधि हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा से मिले और मामले में उन्हें ज्ञापन सोपा। साथ ही मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जिला संयोजका अलका निम ने बताया कि गंगा में बढ़ते प्रदूषण को रोका जाए। इसी के साथ उन्होंने बताया कि तीन अक्टूबर को गंगा में कछुए भी छोड़े गए थे। हाल ही में गंगा में कई मछलियां मृत अवस्था में मिली जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और मामले की निष्पक्ष जांच हो। इस दौरान महेश केवट, ऋतिक त्यागी, प्रेम नारायण मिश्रा, आकाश शर्मा, उषा गोयल आदि उपस्थित रहे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
