ततारपुर गोल चक्कर के पास रोड को फोर लेन करने की मांग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड-गढरोड पर स्थित गोल चक्कर के पास वाहनों का अधिक दबाव बढ़ने के कारण रोड को फोर लेन करने की मांग उठने लगी है।इस मांग को लेकर सामाजिक कार्कर्ता दिनेश प्रकाश गुप्ता ने एक ज्ञापन सांसद राजेंद्र अग्रवाल को दिया।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि
नवनिर्मित NH-09 के ततारपुर अंडरपास से हापुड़ शहर को जोड़ने वाले ततारपुर पुलिस चौकी (गोलचक्कर) तक के हिस्से पर वाहनों के अत्यधिक दवाब के मद्देनजर सड़क को फॉर लेन करने की जरूरत है। सांसद ने सड़क के शीघ्र चौड़ीकरण का आश्वासन दिया है।
अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल मैदान में
Mummy’s Kitchen Holi Special Offer: 9358234622
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में