हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मोहल्ला राजीव विहार में पिछले कई दिनों से नाली की सफाई न होने से नाली में गंदगी जमा है। स्थानीय लोग इन दिनों बेहद परेशान हैं जिनका कहना है कि बारिश के दौरान तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई। आपको बता दें कि समय पर सफाई कर्मियों द्वारा नाली की सफाई ना करना और कुछ लोगों द्वारा नाली में कूड़ा डालने की वजह से नाली में गंदगी जमा है जिसके चलते यहां बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नाली की सफाई नगर पालिका द्वारा कराई जाए।
स्थानीय लोगों के अनुसार नाली के समय पर नाली की सफाई न होने की वजह से अक्सर नाली से बदबू आती है। आसपास से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। बीमारी का खतरा भी बढ़ने लगा है। समय पर प्रतिदिन नाली की सफाई की मांग स्थानीय लोगों ने की है।