एडीजी न्यायालय के लिए भूमि चिन्हित करने की उठी मांग

0
118






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडीजे न्यायालय की स्थापना को लेकर एक बैठक की। संगठन के अध्यक्ष राम रतन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आहुत हुई जिसमें एडीजे न्यायालय की स्थापना को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसके पश्चात अधिवक्ताओं ने एसडीएम साक्षी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि घर में एडीजे न्यायालय की मांग लंबे समय से चली आ रही है। इसे लेकर कई बार जिला और स्थानीय प्रशासन से भी वार्ता की जा चुकी है। रामरतन सिंह ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश हापुड़ मलखान सिंह से भी वकीलों ने इस संबंध में बातचीत की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भी स्थानीय प्रशासन को सरकारी जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। इस दौरान चंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय कुमार, प्रमोद गौतम, बादल आदि ने ज्ञापन सौंपा।

मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here