हापुड़, सीमन : नगर के हाटस्पाट इलाकों में जैसे-जैसे व्यापारी अपनी दुकानें का जायजा लेने पहुंंच रहे हैं, वैसे-वैसे ही उन्हें कीटों से हुए नुकसान का पता चल रहा है।
जवाहर गंज हापुड़ के दिनेश कुमार का गोल मार्किट में दिनेश साड़ी पैलेस नाम से साडिय़ों की दुकान है। साढ़े तीन माह से बंद दुकान का जायजा के लिए दिनेश कुमार मंगलवार को दुकान पहुंचे। दुकान में दीमकों का साम्राज्य देखकर दंग रह गए। दीमक लाखों रुपए की साडिय़ां व अन्य वस्त्र चट कर गई। उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है।
शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें https://www.facebook.com/Catererselite

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
