पिलखुवा में दिल्ली पुलिस की दबिश
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली में दिल्ली पुलिस की टीम ने रविवार को दबिश दी। बताया जा रहा है कि हत्या और दुष्कर्म से जुड़े मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस रविवार की सुबह पिलखुवा थाना पहुंची और आमद कराकर सद्दीकपुरा पहुंची। जांच के बाद पुलिस हापुड़ क्षेत्र के लिए निकल गई। दिल्ली पुलिस को कुछ सुराग लगे हैं। उसकी जांच के लिए ही टीम जनपद हापुड़ पहुंची है।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
