
दिल्ली धमाका प्रकरण: पिलखुवा से हिरासत में लिए गए डॉ. फारुख को पूछताछ के बाद एजेंसियों ने छोड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली कार धमाके की जांच में हिरासत में लिए गए जीएस मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अहमद डार को जांच एजेंसियों ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। वह फिलहाल वर्तमान में जम्मू कश्मीर में है। कार धमाके की जांच के सिलसिले में एजेंसियों ने 13 नवंबर को उन्हें हिरासत में लिया था।
बताते चलें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13 नवंबर की रात पिलखुवा स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंचकर डॉक्टर फारूक अहमद डार को हिरासत में लिया था। पूछताछ में सामने आया कि उनका नाम मुजम्मिल शकील गनाइ नाम के संदिग्ध से जुड़े नेटवर्क के दस्तावेजों में आया था। डॉ. फारूक का मेडिकल परीक्षण हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अलफलाह यूनिवर्सिटी में हुआ था जो जांच एजेंसियों की जांच में महत्वपूर्ण है। हालांकि पुलिस व जांच एजेंसियों ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की। इसके बाद डॉक्टर फारूक को छोड़ दिया गया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




























