कार्तिक माह में दीपदान महोत्सव शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एकादशी संकीर्तन परिकर हापुड़ के तत्वावधान में दीपदान महोत्सव गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी कार्तिक माह में गुरुवार को श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रारंभ हो गया। जो 15 नवम्बर तक कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा। एकादशी परिकर के प्रधान मोहित वर्मा ने बताया कि यह दीपदान महोत्सव गत पंद्रह वर्ष से प्रत्येक वर्ष कार्तिंक माह में मनाया जाता है। महोत्सव में भक्तजन तुलसी मां के सम्मुख दीपदान कर तुलसी वदंना करते है। एकादशी परिकर के संयोचक अमित शर्मा ने बताया कि कार्तिक माह बारह महीनों में सबसे श्रेष्ठ माह है। कार्तिंक माह भगवान श्री कृष्ण को अति प्रिय है। इस महिने में थोड़ा सा भजन भी ज्यादा फल देता है। भगवान हरि विष्णु ने स्वयं कहा है कि वनस्पतियों में तुलसी और तिथियों में एकादशी और महीनों में कार्तिक मुझे अति प्रिय है। इस अवसर पर आशुतोष, मोहन, मनीष, रमन, संजय बंसल, संजीव, नवीन, नितिन आदि उपस्थित थे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
