Photo Library
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में सांप ने छह लोगों को डस लिया था जिनमें से तीन की मौत हो गई थी। ऐसे में दीपावली का त्यौहार सांप की दहशत के साए में मनाया गया। औपचारिकता के रूप में ही दीपावली का त्यौहार मनाया गया।
क्षेत्र में सांप ने रिंकू जाटव की पत्नी पूनम, पुत्र कनिष्क और पुत्री साक्षी को 20 अक्टूबर की रात डस लिया था। इसके बाद तीनों की मौत हो गई थी। इसके अलावा सांप ने मृतका पूनम की जेठानी उमेश देवी, प्रवेश कुमार उसकी पत्नी ममता को भी डस लिया था जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान तीनों बच गए। ग्रामीणों में सांप की दहशत है। ऐसे में दिवाली का त्यौहार बेहद फीका रहा जहां परंपरा निभाने के लिए ही औपचारिकता की गई।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996
