भैया दोज पर 15-15 मिनट में चलेंगी बसें

0
284
Vector illustration of a bus driver.








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भैया दूज पर यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो ऐसे में रोडवेज ने 15-15 मिनट के अंतराल पर बसों को चलाने का फैसला लिया है। बहनें बड़ी संख्या में भैया दूज पर यात्रा करती है। ऐसे में उन्हें परेशानी ना हो इसके चलते 15-15 मिनट में अब रोडवेज बसें मिलेंगी। रविवार को भैया दूज का पर्व मनाया जाएगा। बहनें भाइयों के घर जाएंगी। बहनों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए रोडवेज के अधिकारियों द्वारा विशेष तैयारी की गई है। रोडवेज के अधिकारियों ने भैया दूज वाले दिन 15-15 मिनट में रूटों पर बसें उपलब्ध कराने का दावा किया है। बहनों को बसों की कमी नहीं होने के भी दावे किए जा रहे हैं। एआरएम रंजीत सिंह ने बताया कि भैया दोज पर बहनों को बसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी।

धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here