हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कोलकाता से लुधियाना तक बनाए जा रहे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जनपद हापुड़ में अभी तक 25 अंडरपास और 4 ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि ट्रैक बिछाने का काम भी शुरू हो चुका है। बुलंदशहर सीमा से सटे गांव हृदयपुर तक इसका निर्माण किया जा चुका है। दावा किया जा रहा है कि अगले साल मार्च तक जनपद में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके लिए कार्य को बेहद तेज गति के साथ किया जा रहा है।
बता दें कि जिले में अभी 25 अंडरपास बन चुके हैं 4 बड़े पुल का निर्माण हो चुका है लेकिन 44 अंडर पास बनने बाकी है जो जल्द बन जाएंगे।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ जनपद में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम अगले साल मार्च तक होगा...