सिंभावली शुगर मिल के गन्ना प्रबंधक के इकलौते पुत्र की मौत

    0
    1063






    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली शुगर मिल में गन्ना प्रबंधक के पद पर तैनात राजीव चौधरी निवासी गांव नगली अतरासी थाना रजबपुर अमरोहा का 14 वर्षीय पुत्र बुखार की चपेट में आ गया जिसमें डेंगू की पुष्टि भी हुई। इकलौते पुत्र रजत सिंह की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
    राजीव पिछले कई वर्षों से शुगर मिल में गन्ना विभाग में प्रबंधक के पद पर तैनात हैं जिनका इकलौता बेटा लगभग आठ दिन पूर्व बुखार की चपेट में आ गया जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में हालत में सुधार न होने पर उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान रजत की मौत हो गई जिसके बाद मृतक का शव सिंभावली शुगर मिल पहुंचा जहां सभी ने शोक व्यक्त किया। इसके बाद रजत का पार्थिव शरीर घर के लिए रवाना हुआ जहां नम आंखों के साथ रजत को अंतिम विदाई दी।

    हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158

    स्पेशल भाजी बॉक्स के लिए संपर्क करें: बंसल बीकानेर स्वीट्स: 8171383624




    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here