घर लौट रहे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में सोमवार की रात दबंगों ने एक अधिवक्ता पर हमला कर दिया। हमले के दौरान अधिवक्ता घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मामला सोमवार की रात का है जब एडवोकेट विक्रांत तोमर गांव ककराना में आयोजित अपने मित्र के बेटे के जन्मदिन में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे कि दबंगों ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने एडवोकेट विक्रांत तोमर के साथ मारपीट शुरू कर दी और जमकर पीटा जिससे विक्रांत तोमर को काफी चोट आई है। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों एकत्र हुए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
