मेरठ निवासी युवक का बाबूगढ़ में मिला शव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव होशदारपुर गढ़ी के जंगलों में स्थित एक ट्यूबवेल की हैज में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव उलधन के निरंजन के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है।
28 वर्षीय निरंजन पुत्र बिरमा शनिवार को अपने चाचा के घर आया था और चाची पुष्पा से निरंजन 300 मांग कर ले गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। रविवार की सुबह निरंजन का शव सत्येंद्र के नलकूप की होज में पड़ा मिला तो परिजनों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को बाहर निकाला। मृतक के शव के पास से शराब का पव्वा बरामद हुआ है। इस दौरान पता चला है कि मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158