हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलारपुर में गुरुवार को ईंख के खेतों में पूर्व प्रधान का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित तोमर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश होगा।
गांव सलारपुर निवासी लटूर सिंह वर्ष 2015 से 20 तक ग्राम प्रधान रहे जो कि बुधवार की शाम को चाय पीकर घर से टहलने के लिए चले गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। लापता लटूर सिंह को परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ ना लगी। इसके बाद गुरुवार की सुबह लटूर सिंह का शव ईंख के खेतों में मिला। मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur