सुरक्षा और शिक्षा से ही बेटियां पा सकती हैं लक्ष्य
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पास के गांव नवादा के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।इस दिवस पर बच्चों को व बालिकाओं को प्रतिदिन विद्यालय आने का संदेश देते हुए बताया गया कि यदि वे अपनी शिक्षा को पूरा करेंगी तभी वो अपने किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त बालिका सुरक्षा हेतु कुछ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर भी बताए गए।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार से विशाखा, डॉ. रेणु देवी, उवर्शी, अंजू त्यागी के साथ-साथ डाइट हापुड़ के प्रशिक्षु अंकित एवं खुशबू भी उपस्थित रहे।
HUNGRY HACKERS OFFER: HOT COFFEE + MASALA MAGGI @ 79/-: 7248676869