हापुड़ में दस्तक अभियान शुरु, टीमें मरीजों को तलाशेंगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग का दस्तक अभियान शुरु हो चुका है। जो 31 अक्तूबर तक चलेगा। अभियान के दौरान जनपद में गठित 860 टीमें घर-घर जाकर मरीजों की खोज करेंगे। सीएमओ डा.सुनील त्यागी ने बताया कि अभियान के तहत आशा और आंगनबाड़ी की टीमे घर-घर जाकर मरीजों को खोजेंगे और लगातार बुखार से पीड़ित रहने वाले रोगियों में मलेरिया व डेंगू की जांच की जाएंगी। तथा ऐसे रोगियों को भी चिन्हित किया जाएगा जिन्हें एक सप्ताह से अधिक समय से खांसी व बलगम आ रहा है ये टीमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरुक करेंगे। अभियान मे जुटी टीमे रोजाना जिला अस्पताल को रिपोर्ट देंगे।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851