दशलक्षण पर्व का आज पांचवा दिन उत्तम सत्य धर्म

0
479








हापुड़, सीमन /तुषार जैन (ehapurnews.com): तुषार जैन। पर्व राज दशलक्षण धर्म के शुभ अवसर पर श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कसरेठ बाजार स्थित हापुड़ में प्रातः काल में पूजा प्रक्षाल,शांति धारा अशोक जैन विजय ब्रोथर्स के सौजन्य से की गई। मंदिर जी में श्रद्धालु शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए केवल देवदर्शन ही कर रहे हैं ।कोरोना के चलते मंदिर जी में कोई भव्य आयोजन नहीं हो सका ।
महिला जैन समाज की प्रधान रेखा जैन ने उत्तम सत्य धर्म के बारें में बताया कि यह वह धर्म है जो दूसरों को क्लेश पहुचाने वाले वचनों को छोड़कर अपने और दूसरे के हित करने वाले के लिए जो वचन कहता है वह सत्य धर्म होता है,जो हित के लिए कहा जाए वह सत्य है ।
शाम के समय में संगीत की ध्वनि के साथ श्रीजी की महा आरती की गई इस अवसर पर राजेश जैन,अनिल जैन ,नितिन जैन ,मेघा जैन,अनिता जैन, सुशील जैन, आकाश जैन आदि लोग उपस्थित थे

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here