जर्जर विद्युत पोल से मंडरा रहा है खतरा,बिजली वाले कर रहे है अनदेखी

0
169








जर्जर विद्युत पोल से मंडरा रहा है खतरा,बिजली वाले कर रहे है अनदेखी
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड के मेरठ तिराहे पर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार के बराबर वाली गली में बिजली का पोल लम्बे समय से जर्जर हालात में जो कभी भी गिर सकता है।बिजली के तार नंगे लटक कर दीवार से टच होते रहते है।जर्जर पोल व नंगे तारों से किसी बड़े हादसा होने का खतरा लगातार बना हुआ है।नागरिको ने अनेक बार इस ओर दिल्ली रोड बिजली ऑफिस में जे ई बिजली विभाग को लिखित में शिकायत की है,परन्तु 15 दिन के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण लोगो में रोष व्याप्त है।नागरिको ने समस्या के निदान की मांग की है।

कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here