VIDEO: हापुड़: ससुर ने दामाद को होटल में रंगेहाथ पकड़ा लड़की के साथ

0
2441







हापुड़, (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने दामाद को एक लड़की के साथ होटल में रंगेहाथों पकड़ लिया। मामला की सूचना मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंची और पूछताछ शुरु की। दरअसल जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ गंगा में स्नान करने के लिए गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट जा रहे थे कि उन्होंने अपने जमाई की कार एक होटल में खड़ी हुई देखी। एनएच-9 पर स्थित होटल में अपने दामाद की कार देखने के बाद ससुर की शक हुआ और वो मामले का वीडियो बनाते हुए होटल के कमरे में घुस गए जहां उन्होंने अपने दामाद को एक लड़की के साथ पकड़ लिया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दामाद और उसके साथ मौजूद लड़की से पूछताछ करने लगी।

Offer: अब पाएं FREE Dal Makhni और बिल पर 25% Discount, Call @7906206417:




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here