साइबर ठगों ने ठगे 5.15 लाख रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला होली ठाकुर के रहने वाले एक युवक के साथ-साथ बैठकों ने पांच लाख 15 हजात रुपए की ठगी को अंजाम दिया। साइबर ठगों ने पहले युवक को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा और उसे रुपयों का लालच दिखाकर उसके साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार की दोपहर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला निवासी शुभम रस्तोगी ने बताया कि साइबर ठगों ने कुछ समय पहले उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। इसके बाद साइबर ठगों ने पीड़ित के साथ ठगी को अंजाम देने के लिए जाल बुना और पहले तो उसे एक ऐप डाउनलोड कराई और दो बार ऐप से पैसे निकालने का भी मौका दिया। जब तीसरी बार पीड़ित ने रुपए निकालने की बात कही तो साइबर ठगों ने इनकार कर दिया और देखते ही देखते 5.15 लाख की ठगी को अंजाम दिया।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़