साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर कच्चा लालच देकर 1.75 करोड़ ठगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के विवेक विहार निवासी व्यक्ति से साइबर ठगों ने एक करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट के नाम पर मुनाफा कमाने का लालच देकर यह ठगी की है। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के मोहल्ला विवेक विहार निवासी मोहित अग्रवाल ने बताया कि उसके पिता अशोक कुमार अग्रवाल को साइबर ठगों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा और उसके पिता से बात कर शेयर ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। 17 अक्टूबर से 13 नवंबर तक पीड़ित ने कुल 1 करोड़ 75 लाख रुपए जमा करा लिए। जब साइबर ठगों ने ग्रुप से हटा दिया तो पीड़ित को सच्चाई का पता चला। ठगी का एहसास होने पर साइबर थाने में शिकायत की जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़