हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत एक शातिर अपराधी द्वारा साइबर अपराध कर अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को दिल्ली में कुर्क किया है। कपूरपुर पुलिस ने 24 लाख 44 हजार 668 रुपए के मकान को कुर्क किया है।
अभियुक्त आलोक कुमार शातिर किस्म का साइबर ठग है जो लोगों को ठगता है। आरोपी द्वारा सुसंगठित गैंग बनाकर अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए अवैध संसाधनों से धन अर्जित कर अपनी माता के नाम दिल्ली में मकान खरीदा गया था जिसके जब्तीकरण की कार्रवाई कपूरपुर पुलिस द्वारा की गई है। कपूरपुर पुलिस ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के थाना विकास नगर के रनहोला में स्थित मकान को कुर्क किया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586