हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता रोड निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया और 4,35,000 रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मनीषा कंसल ने बताया कि 27 सितंबर को उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया। लिंक खोलने पर उसके पास 210 रुपए आए और ठगों ने उससे एक हजार रुपए लेकर अकाउंट बनाने को कहा। पीड़ित ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और रुपए वापस मांगे। आरोपियों ने रुपए वापस करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने अकाउंट बना लिया। उसके बाद आरोपी उससे बार-बार रुपए लेते और अकाउंट को फ्रिज होने की जानकारी देते। रुपए वापस देने के नाम पर आरोपियों ने कई बार में उसके खाते से करीब चार लाख 35 हजार 530 रुपए ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500