भगवान श्री कृष्ण बलराम के दर्शन हेतु भक्तों का तांता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इस्कान की अगुवाई में रविवार को हापुड़ में श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा महा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण बलराम के दर्शन हेतु बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़ पड़े। समूचा समारोह स्थल भगवान श्री कृष्ण बलराम की जय के उद्घोष से गूंज उठा।
रविवार की सुबह भगवान श्रीकृष्ण बलराम को समारोह स्थल पर लाया गया। समारोह स्थल पर भगवान की आरती की गई और 56 भोग लगाया गया, साथ ही श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
इस्कान पिलखुवा के मैनेजर माधव गौर दास व हापुड़ के कार्डिनेटर गौर विग्रह प्रिय दास ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद जैसे ही भगवान श्री कृष्ण बलराम को रथ में विराजमान कराया तो पूरा वातावरण भगवान जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज उठा।
शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे-हरे का संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। भक्त श्री कृष्ण के प्रेम से अभिभूत होकर शंख, मृदंग, करताल व वाध यंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ प्रभु का गुणगान कर रहे थे।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093