VIDEO: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

0
168









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में मतदाता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी व स्वीप की प्रभारी अधिकारी प्रेरणा सिंह व उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन ने सोमवार को टूर्नामेंट का आयोजन। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह और उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन ने भी क्रिकेट खेला और बैटिंग की। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य मतदान का महत्व समझाना है जिससे सभी अपने घर जाकर मतदाताओं को जागरुक करें तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी प्रेरणा सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की। आयोजक समिति के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य लोगों को चुनाव के महत्व व मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक, प्रेरित करना है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हापुड़ दिग्विजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, पोस्ट मास्टर अरुण शंखधर, अध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

किराए के मकान के लिए संपर्क करें: 8449174757:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here