गौपालन भारतीय व सनातन संस्कृति का अंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री पंचायती गौशाला हापुड़ का वार्षिक उत्सव व गोपाष्टमी पर्व रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर तथा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया। समारोह के विशिष्ठ अतिथि व राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर ने कहा कि गौपालन व गौरक्षा भारतीय व सनातन संस्कृति का एक अंग है और सभी को गौपालन करना चाहिए।
भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल ने कहा कि समाज के हर वर्ग के गौसंरक्षण के लिए आगे आकर कार्य करना चाहिए और आज सभी प्रण लें कि वे गाय के दूध, गोबर आदि से बने उत्पाद प्रयोग करेंगे। मोहन लाल संस्कार स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में समिति की ओर से अतिथियों को पटका पहना कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। श्री पंचायती गौशाला के प्रधान मनोज कुमार व सचिव सुरेंद्र चंद गुप्ता, राजीव गर्ग आदि ने मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264